Vernier caliper एक सूक्ष्म मापन उपकरण (device) है इसका उपयोग मापन मे ऊंचाई,व्यास,गहराई, (height diameter or depth )मापने मे किया जाता है
vernier caliper का अबिष्कार फ्रांस के वैज्ञानिक पेरी vernier ने किया था उनके नाम के आधार पर ही इसका नाम वेर्नियर कैलिपर रखा गया है vernier caliper की सहायता से कम से कम मापन 0.02 mm or 0.001 इंच किया जा सकता है
Vernier caliper की संरचना
यह वेनेडियम, निकिल, क्रोमियम, स्टील आदि धातु का बना होता है! इसमें एक मैन स्केल होता है मैन स्केल के ऊपर रीडिंग होती है इसमे ऊपर की रीडिंग इंच मे होती है और नीचे की रीडिंग mm मे होती है मैन स्केल के ऊपर vernier scale होता है vernier scale मे भी रीडिंग होती है vernier scale पर 50 रीडिंग होती है जो की मैन स्केल की 49mm रीडिंग के बराबर होती है vernier scale के ऊपर की साइड एक नट होता है जिसे lock nut बोलते है इसका उपयोग मापन करते समय करते vernier scale को मैन स्केल पर फिक्स करने के लिए किया जाता है जैसे हमे किसी वर्कफीस को मापना है हम उस work फीस को आउट साइड jow मतलब बाहरी जबड़े के बीच मे फिक्स करने के बाद lock nut को टाइट कर देते है और फिर हम रीडिंग ले लेते है इसकी रीडिंग हम मैन स्केल और वर्नियर स्केल के मध्य difrence को vernier caliper की रीडिंग मानते है
Outside large jaw (बाहरी बड़े जवडे ) - vernier caliper के यह बड़े जवडे होते है इनमें एक जवड़ा मैन स्केल मे होता होता होता है और दूसरा जवड़ा vernier स्केल मे होता है जो की vernier स्केल के साथ मूव करता है इसका उपयोग किसी भी वर्कफीस जैसे नट बोल्ट शाफ्ट कि बाहरी साइड को मापने मे किया जाता है यह जवडे vernier caliper मे नीचे की साइड होते है।
Inside small jaw(आंतरिक छोटे जवडे)
Vernier calipar के यह छोटे जवडे होते है इन जवडो मे एक जवड़ा मैन स्केल के साथ जुडा हुआ होता जो fixe रहता है ओर दूसरा जबड़ा vernier स्केल के साथ जुडा रहता है जो vernier स्केल के साथ ही move करता है इसका इस्तेमाल किसी प्रोजेक्ट के internal साइड जैसे होल को मापने मे किया जाता है यह जवडे vernier caliper मे ऊपर की साइड होता है।
Locking screw /lock nut
यह स्क्रू vernier caliper मे vernier scale के ऊपर होता है इसका इस्तेमाल हम किसी object को measure करने के बाद vernier स्केल को मैन स्केल पर फ़िक्स करने के लिए किया जाता है।
final adjustment screw
यह स्क्रू vernier स्केल मे नीचे होता हैं इसका उपयोग workphees को मापते समय vernier स्केल को एडजस्ट करने मे किया जाता है
Depth measurement blade
यह vernier caliper का आखिरी छोर का हिस्सा होता है यह हिस्सा भी vernier स्केल के साथ जुड़ा होता है इसका इस्तेमाल हम किसी छेद या होल की गहराई का मापन करने मे करते है यह vernier स्केल के साथ ही move करता है यह vernier स्केल मे back साइड मे एक ब्लेड की तरह लगा होता है और यह किसी भी छेद की गहराई सरलता से और शुद्धता से मापता है।
Zero error क्या होता है
zero error vernier caliper मे जब हम vernier caliper के जबड़ो को आपस मे मिलाते है जब अगर vernier स्केल का zero और मैन स्केल का zero आपस मे नहीं मिलते ये zero आगे या पीछे हो जाते है जिसे zero error बोलते है अगर vernier स्केल का zero मैन स्केल के zero से पीछे रह जाता है तो इसे पॉजिटिव zero error बोलते है और अगर vernier स्केल का zero मैन स्केल के zero से आगे निकल जाता है तो इसे nagative zero error बोलते है vernier caliper मे zero error अक्सर vernier caliper के पुराना होने के कारण क्योंकि उसका लगातार उपयोग करने के कारण vernier caliper के जबड़े घिष जाते है जिससे इसमें nagative zero error आने लगता है और positive zero error vernier caliper की मैन्युफैक्चरिंग मे होने बाली गलती के कारण इसमें positive zero error आता है।
Zero error कितने प्रकार के होते है
Positive zero error
positive zero error मे vernier स्केल की रीडिंग का zero और मैन स्केल की रीडिंग का zero आपस मे नहीं मिलते है इसमें vernier स्केल का zero मैन स्केल के zero से पीछे रह जाता है इसलिए इसमें पॉजिटिव zero error है मतलब अगर हम इसमें जो zero error आ रहा है उस संख्या को vernier caliper की रीडिंग मे आदमी कर कर दे तो हमें शुद्ध मापन मिल जायेगा मतलब पॉजिटिव zero error मे हम जो error आता है जितना error आता है उतनी संख्या को add कर देते मतलब उस संख्या को जोड़ देते है vernier की रीडिंग मे vernier caliper मे vernier स्केल और मैन स्केल के बीच आने बाली त्रुटि को ही पॉजिटिव zero error कहते है ।
Negative zero error
Negative zero error मे vernier scale का zero और मैन स्केल का zero आपस मे मिलते नहीं जिसके कारण इसमें zero error आता है negative zero error मे vernier स्केल का zero measuring point मैन स्केल के zero measuring point से आगे निकल जाता है जिससे इसमें negative zero error आता है vernier calipers से negative zero error सही करने के लिए इसमें जितने अंक का negative zero error आता है उतनी संख्या को प्राप्त हुई रीडिंग मे से कम कर देते है इस प्रकार हम vernier caliper मे आने बाली negative zero error को ठीक कर सकते है।
0 Comments